काली माता मंदिर लोहारा में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन,
काली माता मंदिर लोहारा में हुआ विशाल भंडारे का आयोजन,
सैकड़ो लोगों ने प्रसाद किया ग्रहण
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
उपमण्डल फतेहपुर की पँचायत लोहारा स्थित काली माता मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।
जिसमे सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।
जानकारी देते हुए मंदिर पुजारी ने बताया उक्त मंदिर में यह पहला भंडारा था ।
बताया भंडारा आयोजन से पूर्ब पूजा अर्चना करने उपरांत कन्या पूजन किया गया ।
बताया माता के आशीर्वाद ब स्थानीय लोगों के सहयोग से अब प्रतिबर्ष भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं