नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है।

 नवरात्रि के सातवें दिन दुर्गा मां के कालरात्रि रूप की पूजा की जाती है 


शिमला : गायत्री गर्ग / 

मां दुर्गाजी का सप्तम् स्वरूप मां कालरात्रि देवी का है । दुर्गा मां की पूजा का सातवां दिन भी नवरात्रि के दिनों में काफी महत्त्वपूर्ण होता है। सदैव शुभ फल देने के कारण इनको शुभंकरी भी कहा जाता है।

ऐसी मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से काल का नाश होता है। मां के इस रूप को वीरता और साहस का प्रतीक माना जाता है। मां कालरात्रि की कृपा से भक्त हमेशा भयमुक्त रहता है, उसे अग्नि, जल, शत्रु आदि किसी का भी भय नहीं होता।

कोई टिप्पणी नहीं