मिनी हरिद्वार ज्वाली में जिला स्तरीय वैसाखी मेला वदनाम होने की कगार पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

मिनी हरिद्वार ज्वाली में जिला स्तरीय वैसाखी मेला वदनाम होने की कगार पर

 मिनी हरिद्वार ज्वाली में जिला स्तरीय वैसाखी मेला वदनाम होने की कगार पर


ज्वाली : दीपक शर्मा / 

हालही में मिनी हरिद्वार ज्वाली में हर वर्ष की तरह इस साल भी वैसाखी मेला 13 व 14 अप्रैल को सांस्कृतिक संध्या के साथ मनाया गया। लेकिन दूर दूर से आए हुए अपनी रोजी रोटी को कमाने के लिए दुकानदारों ने तरह तरह की दुकानें मिठाई की, फास्ट-फूड, आईसक्रीम, क्रोकरी रेडीमेड कपड़े जूते मोबाइल घड़ियां बर्तन खिलौने झूले आदि की दुकानें लगाई गई। लेकिन मेलों की आस पर कई दिनों से इन्तजार कर रहे दुकानदार अपनी रोजी रोटी कमाने इस वैसाखी मेले में पहुंचते हैं। परन्तु इस दुकानदारों का कहना है की वैसाखी मेला कमेटी सदस्य ने हर दुकानदार से मेले के नाम पैसे लिए गये परन्तु पर्ची किसी को नहीं दी गई। और किसी से 100 किसी से 500 और एक झुले वाले से 45हजार लिया गया। जिसका कहना है कि नकद पैसे लिए गये लेकिन कमेटी की कोई पर्ची नहीं काटी गई। वहीं इस वारे एसडीएम ज्वाली से पूछा गया तो उन्होंने वताया की इसके वारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं और‌ इसकी जिम्मेदारी नगर पंचायत की है। और अगर ज्यादा पैसे लिए हैं तो‌ कमेटी से वात करेंगे और वापिस दिलाएंगे।

वहीं नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऐवी पठानियां से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस वात की कोई जानकारी नहीं है और जो की पर्ची कट रही थी वह कमेटी सदस्य की ड्यूटी लगाई गई थी। उन्हें ही इस वारे पता है। उन्होंने कहा की अगर ऐसा है तो प्रशासन इसके वारे देखेगा।और कारवाई करेगा। वहीं वार्ड नंबर 3,4 व 5 के पार्षदों सुषमा परमार,जगपाल सिंह जग्गू, पूर्व वाईस चेयरमैन व पार्षद तिलक राज रपोत्रा का कहना है कि उन्हें इस वारे कोई जानकारी नहीं है और अगर ऐसा हुआ है तो प्रशासन को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। ताकि पांडवों के समय का वना मीनी हरिद्वार ज्वाली जिला स्तरीय वैसाखी मेला वदनाम होने की कगार आ रहे को वचाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं