चंबा विधानसभा के तहत सनोथा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंबा विधानसभा के तहत सनोथा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 चंबा विधानसभा के तहत सनोथा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चम्बा के तहत लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचन सहभागिता अभियान" ( स्वीप) के तहत मिशन 414 के अंतर्गत मतदान केंद्र सनोथा-83, के मतदाताओं, गांववासियों, विद्यालयों के अध्यापकों, स्टाफ नव पंजीकृत मतदाताओं के लिए लिए मतदान जागरूकता, हस्ताक्षर अभियान व मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। 

 विधानसभा अनुभाग चम्बा के तहत स्वीप के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अविनाश ने बताया कि गत संसदीय चुनावों में उक्त मतदान केंद्र में कम मतदान प्रतिशत के कारणों और आगामी चुनावों में मतदान प्रतिशत में सुधार के लिए किए गए प्रयासों को जानने के लिए क्षेत्र का दौरा व जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया ।

इस दौरान स्थानीय लोगों, पंचायत प्रतिनिधियों, अध्यापकों, बुजुर्गों, महिलाओं, तथा युवाओं के साथ बातचीत की गयी तदोपरांत गाँव में एक बैठक का आयोजन किया गया ।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी उपस्थित लोगों विशेषकर युवाओं को मतदान सम्बन्धी जागरूक किया गया । स्वीप टीम के सदस्य गुलशन पाल व डॉ राजेश सहगल ने लोगों को निष्पक्ष एवम निर्भय मतदान करने की शपथ दिलवाई । इस अवसर पर विद्यार्थियों व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी ने लोगों को वोट बनबाने, बने हुए वोट या पहचान पत्र में हुई त्रुटि को ठीक करने, वोट को कटवाने, वोट स्थानांतरण करवाने सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी । विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन, वी एस पी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन वोट पंजीकरण की प्रक्रिया भी बताई गयी । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मुख्य कड़ी जागरूक मतदाता है। मतदाता ही लोकतंत्र का मुख्य आधार हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सरकार चुनने का अधिकार मतदाताओं के हाथ में होता है। इसलिए मजबूत राष्ट्र बनाने एवं अच्छी सरकार चुनने की जिम्मेदारी भी मतदाता की होती है। लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने के लिए मतदाताओं को अपने अधिकार एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों को "मेरा वोट मेरी ताकत" की शपथ के अंतर्गत निष्पक्ष, निर्भीक, बिना प्रलोभन, और दबाब के मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने की शपथ पर हस्ताक्षर करवाये गए व शपथ दिलवाई गयी। 

इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी, चम्बा विधानसभा क्षेत्र प्रोफेसर अविनाश, टीम सदस्यो में गुलशन पाल,डॉ राजेश सहगल, शेखर कुमार, बूथ लेवल अधिकारी श्री महिंन्द्र कुमार, उप प्रधान बड़ोथा अमरो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निमो देवी, वार्ड सदस्य सनौथा मरिया उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं