मनेई के गुजरेड़ा मस्जिद में हर्षोउल्लास ने मनाया ईद का त्योहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

मनेई के गुजरेड़ा मस्जिद में हर्षोउल्लास ने मनाया ईद का त्योहार

 मनेई के गुजरेड़ा मस्जिद में हर्षोउल्लास ने मनाया ईद का त्योहार


( जनक पटियाल ) 

शाहपुर उपमण्डल के चंगर क्षेत्र की पंचायत मनेई के गांव गुजरेड़ा में ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां भाई-चारे का संदेश दिया। वहीं, देश के लिए अमन की दुआ मांगी। गुजरेड़ा में मस्जिद के मौलवी सफी मोहम्मद ने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज अदा की। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुबह 9 बजे नमाज अदा की। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने अपने पूरे-देश के लिए आपसी भाईचारे अमनो-अमान की दुआ अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी मीठी सेवईयां बांटी।मस्जिद के इमाम ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर से पहले पूरे एक महीने रोजे रखते हैं। इस दौरान वे लोग कुछ भी नहीं खाते-पीते हैं सुबह सहर से पहले जो खाना होता है, वह खा लेते हैं और उसके बाद फिर शाम को इफ्तार के बाद खाया जाता है। इसके साथ ही रमजान के समय नेकी के काम ज्यादा से ज्यादा किए जाते हैं। लोगों का मानना है कि इस दौरान जो कोई भी अच्छा काम करता है, तो उसका 70 गुना सवाब (पुण्य) मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं