श्री ग्राम संगठन ने मतदान में सहभागिता और मतदान प्रतिशतता बढ़ाने का दिया संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

श्री ग्राम संगठन ने मतदान में सहभागिता और मतदान प्रतिशतता बढ़ाने का दिया संदेश

 श्री ग्राम संगठन ने मतदान में सहभागिता और मतदान प्रतिशतता बढ़ाने का दिया संदेश


ऊना,  लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा उप चुनावों में मतदाता सहभागिता और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के मकसद से जिला के स्वयं सहायता समूह(एचएचजी) लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को श्री राम ग्राम संगठन ने ऊना की ग्राम पंचायत सुनेहरा में स्वीप गतिविधियां आयोजित करके लोगों को जागरूकता संदेश दिया।

श्री राम ग्राम संगठन ने जानकारी दी कि 1 अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूर्ण कर रहे सभी युवा मतदाता अपना वोट अवश्य बनवाएं ताकि जिले में एक भी पात्र मतदाता नाम दर्ज कराने से न छूटे। वोट की ताकत से लोकतंत्र मजबूत होता है तथा सभी मतदाताओं की सहभागिता आवश्यक है। सभी नागरिक अपने वोट के महत्व को समझें और अपने मत का प्रयोग करें।

इसके अतिरिक्त ग्राम संगठन ने यह भी बताया कि 85 से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियांे व 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग व्यक्तियों को घर से वोट डालने के लिए फॉर्म 12डी की सुविधा उपलब्ध है। पोलिंग स्टेशन पर भी इन व्यक्तियों के लिए रैम्प, व्हीलचेयर व वॉलंटियर्स की विशेष सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं