डटवाड़ा और धमांदरी में डोर-टू-डोर अभियान से दिया “जिंदगी चुनंे, नशा नहीं“ का संदेश - Smachar

Header Ads

Breaking News

डटवाड़ा और धमांदरी में डोर-टू-डोर अभियान से दिया “जिंदगी चुनंे, नशा नहीं“ का संदेश

 डटवाड़ा और धमांदरी में डोर-टू-डोर अभियान से दिया “जिंदगी चुनंे, नशा नहीं“ का संदेश


ऊना,  - जिला प्रशासन ने युवाओं और हर वर्ग के लोगों को नशे से बचाने के लिए नशा मुक्त ऊना अभियान छेड़ा है। इसी के तहत जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी डोर-टू-डोर जाकर लोगों को “जिंदगी चुनंे, नशा नहीं“ का संदेश पहुंचाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में बीडीओ ऊना केएल वर्मा की अध्यक्षता में आज गुरुवार को ग्राम पंचायत डटवाड़ा और धमंादरी में ग्रामीणों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों बारे सचेत किया तथा “जिंदगी चुनंे, नशा नहंी“ का संदेश भी दिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के हर घर दस्तक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना एवं बच्चों पर ध्यान देना है। उन्हंे अच्छे कामों की तरफ प्रेरित करना है, बच्चों को समझना है, उनका दोस्त बनना है, और बच्चों को नशे के दुष्प्रभाव और उसके परिणामों की जानकारी देकर जागरूक करना जरूरी है ताकि बच्चे नशे से दूर रह पाएं। उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से भी अपील की है कि अपने बच्चों की दैनिक दिनचर्या में शामिल होनेे वाली गतिविधियों पर नज़र रखने ताकि युवाओं को नशे जैसी गतिविधियों से दूर रखा जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी चाहिए तो वे नशा मुक्त ऊना आभियान के हेल्प लाइन नंबर 94180-64444 पर कॉल कर सकते हैं।

इस मौके पर अभियान की ब्लाक कोआर्डिनेटर समाक्षी धीमान भी मौजूद रही। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने विशेष रूप से महिला शक्ति के साथ संवाद स्थापित करते हुए नशे के बारे में सचेत किया

कोई टिप्पणी नहीं