प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश द्वारा गैलेक्सी स्कूल की तीन अध्यापिकाएँ दिल्ली में सम्मानित - Smachar

Header Ads

प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश द्वारा गैलेक्सी स्कूल की तीन अध्यापिकाएँ दिल्ली में सम्मानित

 प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश द्वारा गैलेक्सी स्कूल की तीन अध्यापिकाएँ दिल्ली में सम्मानित 


शैक्षणिक उत्कृष्टता की अपनी शानदार यात्रा में एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए गैलेक्सी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियाँ की तीन अध्यापिकाओं रीमा सम्याल, राजकुमारी और रितु गुलेरिया को प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश द्वारा दिल्ली में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । स्कूल ने सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी, माइलस्टोन और नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस( NISA) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किए गए परिवर्तनकारी संकाय विकास कार्यक्रम प्रोजेक्ट बोलो इंग्लिश में सक्रिय रूप से भाग लिया था । इस प्रोजेक्ट में भाग लेने वाला हिमाचल का यह पहला स्कूल था । जिसका उद्देश्य छात्रों के सीखने के परिणामों को लाभान्वित करते हुए अंग्रेजी भाषा निर्देश को बढ़ाना है । साथ ही स्कूल को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया । इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक निदेशक डॉक्टर गुलशन कुमार, निर्देशिका किरण लता वैद्य, प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा तथा उप प्रधानाचार्य श्वेता वैद्य ने लाभान्वित अध्यापकों को बधाई दी ।

इसके साथ ही गैलेक्सी परिवार ने अपने सत्र 2024 -25 में स्कूल में आने वाले सभी बच्चों का बड़े उल्लास से स्वागत किया, जिसको देख बच्चे भी बहुत खुश हुए ।

नए सत्र में स्कूल प्रधानाचार्य अनुराग शर्मा ने सभी बच्चों को अच्छा परिणाम लाने पर मुँह मीठा करवाकर बधाई दी तथा नई कक्षाओं में खूब मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कोई टिप्पणी नहीं