महाकाली मंदिर कांदियां में एक अहम बैठक में - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाकाली मंदिर कांदियां में एक अहम बैठक में

 महाकाली मंदिर कांदियां में एक अहम बैठक में 

मंदिर समिति ने माता रानी के नवरात्रे मनाने को लेकर निर्णय लिया


  बटाला/कादियां : (अविनाश शर्मा, अशोक नैयर):-कस्बा कादियां की कल्याण समिति मेन बाजार धर्म शाला श्री काली द्वारा मंदिर में माता रानी के के पावन पर्व व नवरात्रों को मनाने हेतु अध्यक्ष पवन कुमार भाटिया के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मोके मंदिर समिति ने मंदिर अध्यक्ष श्री पवन कुमार भाटिया के नेतृत्व में 16 अप्रैल को माता रानी की शुभ नवरात्रि और अष्टमी उत्सव मनाने के बारे में चर्चा की और निर्णय लिया गया कि 16 अप्रैल को मंदिर में माता रानी की शुभ नवरात्रि के बाद अष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि सुबह अष्टमी मोके मंदिर में हवन यज्ञ, झंडे की रस्म के बाद माता रानी की चोंकी जो रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक की जाएगी तथा इस मोके माता रानी का अटूट लंगर भी लगाया जाएगा। मंदिर समिति ने यह भी निर्णय लिया कि माह के प्रत्येक मंगलवार की रात्रि को मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम माता रानी का कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा।

  इस मोके मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री पवन कुमार भाटिया ने आये हुए सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर अशोक नैयर, स्वर्ण सिंह लाडी, ललित भनोट, गोरव भनोट, बब्बल महाजन, डॉ. तिलक राज, सूरज जी, राजिंदर भाटिया, विंकी भामरी, भगत मोतीलाल, डिपल वर्मा, अमित गुप्ता, पूरन चंद, रजत महाजन, अमित, राजीव भाटिया, गुलशन, विशाल जी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं