हारचक्कियां में सर्पदंश से 10 वर्ष के युवक की गई जान - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचक्कियां में सर्पदंश से 10 वर्ष के युवक की गई जान

हारचक्कियां में सर्पदंश से 10 वर्ष के युवक की गई जान

समय पर मिल जाता उपचार,तो शायद बच जाती जान

शाहपुर - (जनक पटियाल )

शाहपुर के चंगर क्षेत्र में एक हफ्ते में 2 लोगों की सर्पदंश से मौत हो गई।3 दिन पगले मनेई में एक शिक्षक की मौत हुई थी और आज हारचक्कियां में एक 10 वर्षीय युवक को सांप के काटने से माँ बाप का इकलौता सहारा छिन गया।

आपको बता दें कि हारचक्कियां निवासी नक्श धीमान सुपुत्र पवन की सांप के काटने से मौत हुई है। परिजनों ने वताया की नक्श सुबह जब विस्तर से उठा तो उसकी सांस घुटने लगी। और उसके ओंठ नीले ही गए थे । उनकी नजर कान पर पड़ी तो वहां सांप के काटने का निशान देखा तो तुंरन्त गाड़ी करके दुराना अस्पताल लेकर गए । लेकिन लपियाना,लंज, दुराना, कुठेड़ में रात्रि सुविधा न होने के चलते उन्होंने शाहपुर अस्पताल बच्चे को लेकर जा रहे थे कि छतड़ी में ही युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया। परिजनों को मलाल है कि आज चंगर क्षेत्र में रात्रि चिकित्सा सुविधा होती तो शायद युवक की जान बच जाती।

मृतक के चाचा केवल धीमान ने वताया कि कितने वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग थी कि चंगर क्षेत्र में रात्रि चिकित्सा सुविधा दी जाए। लेकिन आज तक चंगर क्षेत्र के लोगों को ये सुविधा नहीं मिली।वहीं पंचायत प्रधान हारचक्कियां तिलक राज ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि आज तक कई सरकारें आई और चली गई लेकिन चंगर क्षेत्र में लंज से कुठेड़ तक कोई भी सरकार रात्रि चिकित्सा सुविधा देने में विफल रही।उंन्होने सरकार से मांग उठाई है कि चंगर क्षेत्र में रात्रि चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। ताकि किसी ओर के घर का चिराग न बुझे।

कोई टिप्पणी नहीं