गोलवां के आदित्य ने गेट 2024 की परीक्षा की उत्तीर्ण
गोलवां के आदित्य ने गेट 2024 की परीक्षा की उत्तीर्ण
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर
उपतहसील राजा का तालाब की ग्राम पंचायत गोलवां के आदित्य शर्मा ने इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (गेट 2024) की परीक्षा उत्तीर्ण करके (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान) (आईआईटी) गोवाहटी में एम.टेक. मेकनिकल इंजियरिंग में प्रवेश पात्रता हासिल करके अपने माता–पिता व क्षेत्र के नाम को गौरवान्वित किया है।
आदित्य ने यह मुकाम बिना किसी कोचिंग के हासिल किया।आदित्य शर्मा ने अपनी बी. टेक. मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जालंधर से बेहतरीन अंकों के साथ उत्तीर्ण की है।
इससे पहले आदित्य शर्मा ने अपनी जमा दो तक की पढ़ाई स्टेट पब्लिक स्कूल जालंधर से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। आदित्य शर्मा ने फरवरी 2024 में गेट की परीक्षा दी थी। इस दौरान उसने 414 वां रैंक हासिल करके आईटीटी गुवाहाटी में एमटेक मैकेनिकल में प्रवेश की पात्रता हासिल की ।
आदित्य शर्मा के पिता सुरिंद्र शर्मा विद्युत विभाग से कनिष्ठ अभियंता के रूप में सेवानिवृत हुए हैं। जबकि माता अनीता शर्मा गृहणी है। आदित्य शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षक वर्ग को दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं