जेएनवी पेखुबेला में छठीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जेएनवी पेखुबेला में छठीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित

जेएनवी पेखुबेला में छठीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित



ऊना : जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला में कक्षा छठीं की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। जेएनवी प्राचार्य राज सिंह ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मईए 2013 से पहले एवं 31 जुलाईए 2015 के बाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024.25 में जिला ऊना में स्थित किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी स्कूल से 5वीं में नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो तथा जिला ऊना का वास्तविक निवासी ही इस परीक्षा के लिए पात्र होंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी ूूूण्दंअवकंलंण्हवअण्पद वेबसाईट पर ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए 82195.74181 और 98160.96188 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं