टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी का हुआ ब्रेन हैमरेज - Smachar

Header Ads

Breaking News

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी का हुआ ब्रेन हैमरेज

टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी का हुआ ब्रेन हैमरेज 

नफीस इकबाल की बात करें तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नफीस इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट में लोगिस्टिक मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे. बांग्लादेश टीम के सुपर 8 स्टेज से बाहर होने के बाद वो भी टीम के साथ बांग्लादेश लौट आए थे लेकिन 05 जुलाई को उन्हें ब्रेन हैमरेज की शिकायत हुई.

जिसके बाद पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी नफीस इकबाल हॉस्पिटल में एडमिट है।

नफीस इकबाल ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 11 टेस्ट और 16 वनडे मुक़ाबले खेले है. इंटरनेशनल लेवल पर खेले 11 टेस्ट मैच में नफीस इकबाल ने 518 रन और 16 वनडे मुक़ाबले में 309 रन बनाए है. इन 16 मुक़ाबलों में नफीस इकबाल ने 2 अर्धशतकीय पारी खेली है और अब अपने जीवन की पारी ढाका के हॉस्पिटल में खेल रहे हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्ले बाज़ तमीम इक़बाल के बड़े भाई नफीस इकबाल को ब्रेन हैमरेज हो गया है. ब्रेन हैमरेज होने के तुरंत बाद उन्हें उनके घर चटगांव से एयर एंबुलेंस के जरिए ढाका के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) की उम्र 39 वर्ष है और इस समय ढाका के हॉस्पिटल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे है.

कोई टिप्पणी नहीं