टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी का हुआ ब्रेन हैमरेज
टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुके खिलाड़ी का हुआ ब्रेन हैमरेज
नफीस इकबाल की बात करें तो वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नफीस इकबाल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजमेंट में लोगिस्टिक मैनेजर की भूमिका निभा रहे थे. बांग्लादेश टीम के सुपर 8 स्टेज से बाहर होने के बाद वो भी टीम के साथ बांग्लादेश लौट आए थे लेकिन 05 जुलाई को उन्हें ब्रेन हैमरेज की शिकायत हुई.जिसके बाद पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी नफीस इकबाल हॉस्पिटल में एडमिट है।
नफीस इकबाल ने बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 11 टेस्ट और 16 वनडे मुक़ाबले खेले है. इंटरनेशनल लेवल पर खेले 11 टेस्ट मैच में नफीस इकबाल ने 518 रन और 16 वनडे मुक़ाबले में 309 रन बनाए है. इन 16 मुक़ाबलों में नफीस इकबाल ने 2 अर्धशतकीय पारी खेली है और अब अपने जीवन की पारी ढाका के हॉस्पिटल में खेल रहे हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्ले बाज़ तमीम इक़बाल के बड़े भाई नफीस इकबाल को ब्रेन हैमरेज हो गया है. ब्रेन हैमरेज होने के तुरंत बाद उन्हें उनके घर चटगांव से एयर एंबुलेंस के जरिए ढाका के हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. नफीस इकबाल (Nafees Iqbal) की उम्र 39 वर्ष है और इस समय ढाका के हॉस्पिटल में जीवन और मौत की जंग लड़ रहे है.
Former Bangladesh batter #NafeesIqbal has been kept under observation in a Dhaka hospital after he suffered a brain haemorrhage in Chattogram on Friday.https://t.co/b4w7x5F41P
— TIMES NOW (@TimesNow) July 6, 2024
कोई टिप्पणी नहीं