बेटे को बचाने के चक्कर में महिला ने लगाया मौत को गले, करंट लगने से
बेटे को बचाने के चक्कर में महिला ने लगाया मौत को गले, करंट लगने से
ऊना: बेटे को बचाने के चक्कर में महिला खुद तार के ऊपर गिर गई। हादसे में करंट से लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्मेश कुमारी पत्नी राजेश कुमार निवासी मोजल पुर, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के रूप में हुई जो कि संतोष गढ़ में रहती थी। उर्मेश कुमारी का 13 वर्षीय बेटा कूलर को तार लगा रहा था, इसी दौरान बेटे को करंट लग गया। बेटे को बचाने के चक्कर में महिला खुद तार के ऊपर गिर गई। हादसे में करंट से लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें, उर्मेश कुमारी अपने पति के साथ संतोष गढ़ बाजार में मूंगफली की रेहड़ी लगाती थी
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं