सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय बजट पर दी प्रतिक्रिया 

( शिमला गायत्री गर्ग ) केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल को आपदा के लिए कुछ नहीं आया है। हिमाचल के लिए कोई विशेष प्रावधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आपदा के तहत हिमाचल को 9 हज़ार करोड़ रुपए मिलने चाहिए थे PDNA के तहत प्रदेश को सहायता की उम्मीद थी लेकिन वह पूरी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा के लिए सहायता देने की बात बजट में हुई है लेकिन हिमाचल के साथ-साथ उत्तराखंड और सिक्किम का नाम लिया आया है।  CM सुक्खू ने इस दौरान आंध्र प्रदेश और बिहार को स्पैशल पैकेज दिए जाने पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि आंध्र प्रदेश और बिहार को समझौते के तहत स्पेशल पैकेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को इस बजट में कुछ खास नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि आपदा के बारे में पीएम मोदी से मुलाकात करके उनसे बात की थी। परन्तु हिमाचल को बजट से कुछ न मिलना खेद है।

कोई टिप्पणी नहीं