करंट की चपेट में आए मजदूर की हुई मौत
करंट की चपेट में आए मजदूर की हुई मौत
मौदहा कोतवाली क्षेत्र में घर से निकलकर काम करने दूसरे गांव जा रहा मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश : हमीरपुर में मौदहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली निवासी सूरज पाल (28) पुत्र रामकृपाल आज मौदहा बांदा रेल खण्ड में सिजनौडा रेलवे क्रासिंग के निकट ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक भूमिहीन मजदूर था और मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। पूछताछ में पता चला है कि वह आज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा में काम कर रहा था और सुबह नाश्ता कर काम करने के लिए घर से निकला था। रास्ते में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक अपने परिवार में पत्नी और एक मासूम बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है।
कोई टिप्पणी नहीं