विधवा बहू को सास ने रंगे हाथों पकड़ा,बुलाई पुलिस - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधवा बहू को सास ने रंगे हाथों पकड़ा,बुलाई पुलिस

 विधवा बहू को सास ने रंगे हाथों पकड़ा,बुलाई पुलिस 


रात विधवा बहू से रोमांस करने के पहुंचा व्यक्ति, सास को लगी भनक,सास ने बहू को रंगे हाथों पकड़ा, बुलाई पुलिस, पुलिस ने व्यक्ति को पहुंचाया थाने 

यह अजीबो-गरीब मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी से उभर कर सामने आया है यहां चरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने बताया कि उसके बड़ेबेटे की आठ महीने पहले मौत हो चुकी है। उसकी विधवा बहू दो बच्चों के साथ अलग रहती है। महिला के मुताबिक मंगलवार रात विधवा बहू के पास एक युवक आया था। इसकी भनक लगी तो वह छोटी बहू संग विधवा बहू के घर पहुंच गई।

 जहां उसने युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में बहू को पकड़ लिया। उसने ग्राम प्रधान समेत डायल 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को पड़कर थाने ले गई। बुधवार को सास ने थाने जाकर मामले की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं