करसोग में चलाया जा रहा है एचआईवी-एड्स जागरूकता एवं एकीकृत स्वास्थ जांच अभियान
ग्राम सभा के दौरान सनारली व खड़कन पंचायतों में लोगों को किया एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक
करसोग में चलाया जा रहा है एचआईवी/एड्स जागरूकता एवं एकीकृत स्वास्थ जांच अभियान
मंडी : करसोग की ग्राम पंचायत सनारली और खड़कन में ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता ही सेवा अभियान, नशामुक्त हिमाचल, एक पेड़ मां के नाम व एचआईवी/एड्स मुक्त हिमाचल आदि जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम में सिविल अस्पताल करसोग की आईसीटीसी परामर्शदाता नंदा शर्मा ने उपस्थित लोगों को एचआईवी/एडस के प्रति लोगों को जागरूक किया और प्रदेश को एचआईवी/एडस मुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करसोग ब्लाॅक के कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी नरेंद्र नेगी ने की।
आईसीटीसी परामर्शदाता नंदा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि करसोग में एचआईवी एड्स जागरूकता एवं स्वास्थ जांच अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में इन दोनों ग्राम पंचायतों में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उन्होंने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई कि प्रदेश के जिम्मेदार नागरिक के रूप में एचआईवी/एडस के अंत के लिए हम अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। हम प्रण लेते है कि हम अपने साथी के प्रति सदैव वफादार रहेंगे। नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। एचआईवी/एडस और यौन रोगों पर खुलकर बातचीत करेंगे। हम सब एचआईवी की जांच अवश्य करवाएंगे एवं एचआईवी के साथ जी रहे व्यक्तियों से कोई भेदभाव नहीं करेंगे। हम हिमाचल प्रदेश को एचआईवी मुक्त बनाने का प्रण लेते है। उन्होंने बताया कि राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा-निर्देश में संचालित किए जा रहे इस अभियान के दौरान आईसीटीसी परामर्शदाता व स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव-गांव में पहुंच कर लोगांे को जागरूक कर रहे है। इसके अतिरिक्त, स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भी एचआईवी/एड्स, हैपेटाइट्स-बी, हैपेटाइट्स-सी, सिफली और क्षय रोग (टीबी) के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह अभियान 12 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा।
परामर्शदाता नंदा शर्मा ने लोगों को इससे बचाव व जागरूक रहने की सलाह देते हुए बताया कि एचआईवी का वायरस एक ऐसा वायरस है जिसकी चपेट में आने के पश्चात उसका पता 10-12 साल के बाद चलता है। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स जैसी बीमारी की चपेट में आने के अनेक कारण हो सकते है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों का आइसीटीसी केंद्रों में निःशुल्क उपचार किया जाता है और नियमित दवाई का सेवन करने से ऐसे लोग आम व्यक्ति की तरह ही लंबा जीवन व्यतीत कर सकते है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों, विशेषकर युवाओं से आह्वान किया है कि वे नशे जैसी बुराई से अपने-आप को दूर रखे और समाज को एचआइवी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करे।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत सनारली देवेंद्र कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत खड़कन रीना देवी सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं