नकुड़ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर गौकशों को किया गिरफ्तार
नकुड़ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत दो शातिर गौकशों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश : नकुड़ कोतवाली पुलिस ने गौकशी करते हुए एक हिस्ट्रीशीटर समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गाड़ी, तीन गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया
नकुड़ कोतवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नकुड कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मलकपुर के जंगल से दो शातिर गौकशों जनक पुत्र पूरण सिंह निवासी ग्राम पदम नगली थाना नकुड़ व अरशद पुत्र असगर निवासी ग्राम बुड्ढाखेड़ा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियो के कब्जे से बुलेरो गाड़ी, तीन गौवंश व गौकशी के उपकरण बरामद कर लिये तथा तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5क/8 गौवध निवारण अधिनियम व 3/11 पशु कुरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया
थाना प्रभारी ने बताया कि दबोचे गये आरोपी नकुड़ कोतवाली में दर्ज पशु कुरता अधिनियम और गौवध अधिनियम के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं