बटाला हलके में कांग्रेस पार्टी के एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर को हलका इंचार्ज नियुक्त करने की मांग
बटाला हलके में कांग्रेस पार्टी के एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर को हलका इंचार्ज नियुक्त करने की मांग
बटाला (संजीव नैयर, अविनाश शर्मा):- बटाला के टकसाली कांग्रेसियों की बैठक में एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर को बटाला विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। इस बैठक में पूर्व बटाला कांग्रेस शहरी अध्यक्ष स्वर्ण मुढ के अलावा जर्मन सिंह बाजवा पार्षद, सरदूल सिंह पार्षद, ऋषि सरीन, बल्ला बिसनीवाल, कस्तूरी लाल पार्षद, प्रभजिंदरपाल सिंह बाजवा, डॉ. सविंदर सिंह, रमेश बूरा, जनक राज आदि मौजूद थे।
उक्त कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर पिछले कुछ समय से बटाला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर के प्रयासों से बटाला कांग्रेस मजबूती की ओर बढ़ रही है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी हाईकमान से अनुरोध किया कि बटाला कांग्रेस को मजबूत व एकजुट करने के लिए एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर जैसे दृढ़ निश्चयी, शिक्षित व जुझारू नेता की जरूरत है जो पार्टी को एकजुट कर उसकी मजबूती के लिए काम कर सके ताकि आगामी नगर निगम व विधानसभा चुनाव तक बटाला हलके में कांग्रेस पार्टी एक बड़ी ताकत बन सके।
कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि आज बटाला कांग्रेस के मेहनती कार्यकर्ता अपने आप को लावारिस समझ रहे हैं क्योंकि नेताओं की कमी के कारण कार्यकर्ताओं का मनोबल दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है, वहीं विपक्षी पार्टियां हमारे कार्यकर्ताओं पर दबाव बना रही हैं।
इसलिए बटाला हलके के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पंजाब प्रभारी भूपेश बुघेल व पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व समूचे हाईकमान से अनुरोध किया है कि अगर बटाला हलके में कांग्रेस को सुरक्षित रखना है तो एडवोकेट अमनदीप जैंतीपुर को हलका प्रभारी नियुक्त किया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं