चंबा में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चंबा में आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
चंबा(जितेंद्र खन्ना):- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकी हमले में हुई पर्यटकों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आज जिला मुख्यालय चम्बा में भी व्यापार मंडल के आह्वान पर बाजार 12 बजे तक बंद रखा गया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की अगुवाई में आक्रोश रैली भी निकाली गई। आक्रोश रैली में पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। यह रैली मुख्य चौक से आरंभ होकर पूरे बाजार का चक्कर लगाने के बाद मुख्य चौक पर पहुंचकर ही संपन्न हुई, जहां पाकिस्तान का पुतला भी जलाया गया।
दोपहर 12 बजे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. केशव वर्मा ने आतंकवादियों की इस कायराना हरकत की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ आज पूरा देश एकजुट है। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब आतंकियों को जरूर देना चाहिए। यह आतंकियों की कायराना हरकत है। यदि आतंकियों में साहस होता तो भारतीय सेना के सामने आते।
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हिंदू होना ही घातक हो जाए, इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं है। आतंकियों ने पीड़ितों से न जाति पूछी, न भाषा, उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि क्या वे हिंदू हैं और फिर गोली मार दी। उन्होंने इस कठिन परिस्थिति में हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान भी किया।
इस मौके पर विधायक डीएस ठाकुर, डॉ. जनक राज, पूर्व विधायक पवन नैय्यर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राज सिंह ठाकुर व जय सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं