मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान: सुधीर शर्मा
मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान: सुधीर शर्मा
धर्मशाला (सोनाली संधू):- धर्मशाला विधानसभा के वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने मंगलवार को श्री लखदाता पीर दंगल सकोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक विरासत की पहचान हैं और आपसी भाईचारे का प्रतीक हैं। शर्मा ने कहा की जल्द ही उनके प्रयासों और केंद्र में मोदी सरकार के सहयोग से सकोह में एक विशाल आइस स्केटिंग रिंक बनकर तैयार होगा।
उन्होंने अपनी तरफ़ से श्री लखदाता पीर कमेटी सकोह को इक्कीस हज़ार रुपए देने की घोषणा की और मेला कमेटी की माँग को मानते हुए यह भी आश्वस्त किया की जल्द ही मेला कमेटी को भव्य दंगल को आयोजित करने के लिए भूमि भी उपलब्ध करवा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं