17 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

17 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित

 17 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित 


हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत 17 मई, 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी सोलन विद्युत मण्डल के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने दी।

राहुल वर्मा ने कहा कि 17 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक ब्रुरी, कथोग, दधोग, सलोगड़ा, शिवालय मंदिर, पड़ग, कोठों, मेला मैदान, हरट, जल शक्ति विभाग की 1, 2 व 3 स्टेज ग्रानी, नेरी, झखोड़ी, माथियां, गलोथ, टिक्कर, गण की सेर, कोणार्क होटल के समीप का क्षेत्र, जराश, बैंक ऑफ इंडिया बसाल, मेहर कॉलोनी के कुछ क्षेत्र, चम्बाघाट गुरूद्वारा के आस-पास के क्षेत्र, प्राथमिक पाठशाला के समीप पार्वती निवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, सेन्ट्रल प्राईम मॉल, गरीब बस्ती, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्र, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कॉलोनी, कथेड़, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, ज्यूण, आंजी सलुमणा तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि 17 मई, 2025 को प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक एन.आर.सी.एम., करोल विहार, बेर पानी, बेर गांव, बेर खास, फोरेस्ट कॉलोनी, हिमालयन पाईप, दमखड़ी, जौणाजी, सेर चिराग, कोटला, मशीवर, दयारग बुखार, रोमीबस्सी, हदेची, शेरपा रिसोर्ट, बालूघाटी, बायला, चंगर, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड, बजलोग, शिल्ली में जल शक्ति विभाग की योजना, रिधिधार, कनाह बजनोल, नदोह, उपायुक्त आवास तथा आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रातः 09.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक चम्बाघाट के औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने कहा कि खराब मौसम की स्थिति व किन्ही अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त तिथि व समय पर परिवर्तन किया जा सकता है।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं