हारचकियां के युवक की शिमला में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

हारचकियां के युवक की शिमला में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

हारचकियां के युवक की शिमला में हुई संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत 

पुलिस की टीम खिडक़ी तोडक़र कमरे में गई, तो युवक अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ा था। युवक को आईजीएमसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

मृतक की पहचान गोकुल डोगरा पुत्र सुभाष डोगरा गांव लतियान खास तहसील हारचकियां कांगड़ा के रूप में हुई है। गोकुल शिमला में अकाउंटेंट का काम करता था और कैथू के चुंगीखाना क्षेत्र में रहता था। दो दिन से उसके परिजन उसे कॉल कर रहे थे, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। इसको देखते हुए गोकुल के भाई ने मकान मालिक से संपर्क किया और उन्हें इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद मकान मालिक जाठियादेवी से मौके पर पहुंचा। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।

डीएसपी शक्ति सिंह का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं