अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करे: नीरज भारती
अधिकारी जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करे: नीरज भारती
ज्वाली : रतिक्ष कुमार /
पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने आज ज्वाली में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि उनके लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण के कारण ही आज प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हर कार्यकर्ता को पार्टी और सरकार में पूरा सम्मान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जवाली की जनता से चुनावों में मैंने जो वादे किए थे उनमें कुछ पूरे हो गए जो बचे है उनको पूरा करवाऊंगा। नीरज भारती ने अधिकारियों से आह्वान किया है कि वे जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि आमजन को राहत मिले और उनके मुद्दों को टालमटोल की नीति से न सुलझाया जाए।
नीरज भारती ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है, जिससे असंतोष फैलता है।
नीरज भारती ने कहा कि उनका अगले अढ़ाई महीने का लक्ष्य विकास करवाना रहेगा आगामी तीन महीनों में 250 करोड़ रुपये की सूका हार योजना का कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना ज्वाली क्षेत्र में जल संकट को दूर करने में मील का पत्थर साबित होगी और इससे हजारों किसानों को फायदा पहुंचेगा।
इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन राजिंद्र राजू,सचिव गणेश शर्मा,कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह,मनमोहन ठाकुर, पार्षद जगपाल सिंह,पार्षद सुरिंद्र छिंदा, सुखबीर भाटिया बीडीसी उमेश धीमान,
बीडीओ मनोज शर्मा,जल शक्ति विभाग के एसडीओ पवन कौंडल,बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता विशाल पतरवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं