पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन प्रस्ताव प्रकाशित
पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन प्रस्ताव प्रकाशित
प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी सोलन रमेश कुमार शर्मा ने विकास खण्ड सोलन में सम्मिलित पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के प्रस्ताव की अधिसूचना प्रकाशित की है।
यह अधिसूचना आवश्यक नियमावली का पालन करते हुए प्रकाशित की गई है।
अधिसूचना के अनुसार पंचायत समिति क्षेत्रों के परिसीमन के सम्बन्ध में सम्बन्धित ग्राम सभा सदस्यों को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो परिसीमन के प्रस्ताव जारी होने के 10 दिन के भीतर प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय सोलन में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार जाबल झमरोट वार्ड में ग्राम पंचायत जाबल झमरोट, हरिपुर तथा पट्टा बरावरी सम्मिलित है। जाडली वार्ड में ग्राम पंचायत जाडली, भारती, कक्कड़हट्टी सम्मिलित है। शड़ियाना वार्ड में ग्राम पंचायत शड़ियाना तथा चामत भड़ेच सम्मिलित है।
देवठी वार्ड में ग्राम पंचायत देवठी, तोप की बेड़ तथा रणों सम्मिलित है। बसाल वार्ड में ग्राम पंचायत बसाल तथा धरोट सम्मिलित है। सेरी वार्ड में ग्राम पंचायत पड़ग तथा सेरी सम्मिलित है। सलोगड़ा वार्ड में ग्राम पंचायत सलोगड़ा सम्मिलित है।
जौणाजी वार्ड में ग्राम पंचायत जौणाजी तथा मशीवर सम्मिलित है। शमरोड़ वार्ड में ग्राम पंचायत शमरोड़ तथा सेर बनेड़ा सम्मिलित है। औच्छघाट वार्ड में ग्राम पंचायत औच्छघाट तथा नौणी मझगांव सम्मिलित है। सन्होल वार्ड में ग्राम पंचायत शामती, सन्होल तथा कोठों सम्मिलित है।
सपरुन वार्ड में ग्राम पंचायत सपरुन तथा आंजी सम्मिलित है। बड़ोग वार्ड में ग्राम पंचायत बड़ोग तथा सुल्तानपुर सम्मिलित है। चेवा वार्ड में ग्राम पंचायत चेवा तथा कोरों सम्मिलित है। बोहली वार्ड में ग्राम पंचायत बोहली, अन्हेच तथा काबा कलां सम्मिलित है।
भोजनगर वार्ड में ग्राम पंचायत भोजनगर तथा नेरी कलां सम्मिलित है। डांगरी वार्ड में ग्राम पंचायत डांगरी सम्मिलित है।
कोई टिप्पणी नहीं