छः स्कूलों के एस एम सी सदस्यों की संयुक्त वर्कशॉप का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

छः स्कूलों के एस एम सी सदस्यों की संयुक्त वर्कशॉप का हुआ आयोजन

छः स्कूलों के एस एम सी सदस्यों की संयुक्त वर्कशॉप का हुआ आयोजन 


नगरोटा सूरियां :  प्रेम स्वरूप शर्मा / राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक पाठशाला दुराना में छः स्कूलों के एस एम सी सदस्यों की संयुक्त वर्कशॉप का आयोजन। दिनांक 17 मार्च को राजकीय प्राथमिक पाठशाला दुराना,वकान,पधर ,सरहंडी , वासा भनसुआ एवं राजकीय माध्यमिक पाठशाला दुराना के एस एम सी सदस्यों की संयुक्त ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। ट्रेनिंग वर्कशॉप में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय पंचायत डोल भटहेड़ के उपप्रधान साधू राम राणा को आमंत्रित किया गया था।एस एम सी ट्रेनिंग वर्कशॉप में एस एम सी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और बच्चों की शिक्षा संबंधी गुणवत्ता बढ़ाने केलिए शिक्षकों के साथ अपने विचार सांझा किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि साधू राम राणा ने भी बच्चों के शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने केलिए अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच तालमेल बनाए रखने की बात कही और अध्यापकों को पढ़ाई में कमजोर बच्चों की ओर विषेश ध्यान देने की अपील की। ट्रेनिंग वर्कशॉप में सभी शिक्षकों ने अपने विचार अभिभावकों के साथ सांझा करते हुए पूरी निष्ठा से बच्चों के उज्ज्वल भविष्य केलिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही और अभिभावकों से भी अपील की कि वह भी घर पर अपने बच्चों पर नजर रखें कि बच्चे मोबाइल एवं नशे की लत से दूर रहें। वर्कशॉप में आए सभी अभिभावकों केलिए चाय पान एवं दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं