इफको ने बताए किसानों को नैनो यूरिया की बरिकियां, क्षेत्रीय सहकारी समेलन का बारोट में हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

इफको ने बताए किसानों को नैनो यूरिया की बरिकियां, क्षेत्रीय सहकारी समेलन का बारोट में हुआ आयोजन

इफको ने बताए किसानों को नैनो यूरिया की बरिकियां, क्षेत्रीय सहकारी समेलन का बारोट में हुआ आयोजन


फतेहपुर: वलजीत ठाकुर 

 आज शनिवार को इफको द्वारा जिला कांगड़ा की जवाली, नगरोटा सूरीयां, फतेहपुर, नूरपुर एवं इंदौरा क्षेत्र की कृषि सहकारी सभाओं व किसानों के लिए क्षेत्रीय क्षेत्रीय सहकारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नैनो यूरिया तरल उपयोग की बरिकियां बताई गई कार्यक्रम में पहुंचे इफक्को के राज्य प्रभारी भुवनेश्वर पठानीयां ने नैनो युरिया तरल की जानकारी देते हुए बताया की नैनो यूरिया फ़सलों में नैट्रोजन की कमी को पुरा करता है व फ़सलों के अच्छे परिणाम भी देता है जिससे पर्यावरण को भी क्षति नहीं पहुँचती है। उन्होंने बताया की प्रशिक्षण का उद्देश्य सहकारी सभाओं के पदाधिकारियों को इफको के नए उत्पादों जैसे नैनो यूरिया तरल एवं हाल ही में शुरू हुआ नैनो डी ए पी के बारे में बिक्री के लिए ज्ञान प्रदान किया गया एवं खाद विक्रय करने की पी ओ एस मशीन सम्बंधित समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया । इस मौक़े पर बिषय बाद बिशेषज्ञ बीरेंद्र चौधरी,ए आर सहकारी सभाएं नूरपुर,जिला निरीक्षक सहकारी सभाएं मुक्ता शर्मा,निरीक्षक आशा रानी,बिषय बिशेषज्ञ मलकियत सिंह धारीवाल,सचिव चरणजीत सिंह वैद,विनय शर्मा प्रधान खटियाड सहकारी सभा, शुभेन्दु धीमान सदस्य सिहाल सहकारी सभा , अनिल गुलेरिया किसान सभा अध्यक्ष सिहाल


कोई टिप्पणी नहीं