भर्ती परीक्षा लीक स्कैम में jawali के दरकाटी निवासी व सुघाल निवासी के खिलाफ 420 का मामला हुआ दर्ज - Smachar

Header Ads

Breaking News

भर्ती परीक्षा लीक स्कैम में jawali के दरकाटी निवासी व सुघाल निवासी के खिलाफ 420 का मामला हुआ दर्ज

भर्ती परीक्षा लीक स्कैम में jawali के दरकाटी निवासी व सुघाल निवासी के खिलाफ 420 का मामला हुआ दर्ज 


जवाली: हिमाचल प्रदेश में भर्ती परीक्षा लीक स्कैम में राज्य विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला की टीम ने जवाली में दो युवकों के घरों में दो-तीन दिन पहले रेड की थी जिसमें युवकों से पूछताछ की गई थी। इस दौरान उनके पास दो मोबाइल फोन, लैपटॉप व प्रश्न पत्र बरामद किए हैं। विजिलैंस टीम ने जवाली के दरकाटी गांव में बलविंदर कुमार उर्फ सोनू और जवाली के सुघाल निवासी नीरज के घर में दबिश देकर दो मोबाइल फोन और प्रश्न पत्र बुकलेट बरामद किए हैं। स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो धर्मशाला के एएसपी बलबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विजिलेंस टीम ने सुघाल निवासी नीरज के घर से दो मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किया है तथा दरकाटी निवासी बलविंदर कुमार उर्फ सोनू के घर से एक मोबाइल फोन और एक प्रश्न पत्र बुकलेट सीरियल नंबर 939043289 कोड नंबर सी 780/2022/सीरीज ए बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप और अन्य साक्ष्य फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं उन्होंने बताया कि दरकाटी निवासी बलविंदर कुमार उर्फ सोनू वर्ष 2019 व 2020 में पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में भी नामजद रहा है। इन दोनों युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120बी और 511 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं