विधानसभा अध्यक्ष 11 अगस्त को सिहुंता में जन समस्याओं का करेंगे समाधान - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधानसभा अध्यक्ष 11 अगस्त को सिहुंता में जन समस्याओं का करेंगे समाधान

 विधानसभा अध्यक्ष 11 अगस्त को सिहुंता में जन समस्याओं का करेंगे समाधान

कुलदीप सिंह पठानिया 13 अगस्त को वन महोत्सव कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता 

चंबा : जितेन्द्र खन्ना /


विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक भटियात विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे । 

ज़िला लोक संपर्क अधिकारी खेमचंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा अध्यक्ष 10 अगस्त को शिमला से देर साँय सिहुंता पहुंचेंगे । 

कुलदीप सिंह पठानिया 11 अगस्त को सिहुंता में जन समस्याओं का समाधान करने के साथ क्षेत्र में जारी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे । 

उन्होंने बताया कि जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष 12 अगस्त को प्रातः 11:30 बजे नागरिक चिकित्सालय चुवाड़ी में रोगी कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता करेंगे तथा दोपहर 12:30 बजे भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत जारी विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा एवं मानसून सीजन के दौरान राहत से संबंधित कार्यों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे । 

इसी तरह 13 अगस्त को प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में कुलदीप सिंह पठानिया दोपहर 12:00 बजे भराडी में आयोजित होने वाले वन महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे । 

विधानसभा अध्यक्ष दोपहर बाद 14 अगस्त को मंडी के लिए रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं