पंजाब सरकार हुई अलर्ट, हिमाचल में 22,24 अगस्त भारी बारिश की चेतावनी के चलते - Smachar

Header Ads

Breaking News

पंजाब सरकार हुई अलर्ट, हिमाचल में 22,24 अगस्त भारी बारिश की चेतावनी के चलते

पंजाब सरकार हुई अलर्ट, हिमाचल में 22,24 अगस्त भारी बारिश की चेतावनी के चलते 


हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर पंजाब सरकार अलर्ट हो गयी है। मौसम विभाग कार्यालय ने मानसून के कमजोर होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश में 22 से 24 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 21 अगस्त के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है।

फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास के कई गांवों को सतलुज में आयी बाढ़ का खमियाजा भुगतना पड़ा है। पौंग और भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर, तरनतारन, कपूरथला, रूपनगर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों के कई गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सीमा पर बीएसएफ की चौकियां पांच से छह फुट पानी में डूब गई हैं, ऐसे में संभावित शत्रुओं को स्थिति का फायदा उठाने से रोकने के लिए मोटरबोट की मदद से निगरानी बढ़ा दी गई है। तमाम चुनौतियों और प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद, जवान 24 घंटे डटे हुए हैं।

इस बीच, फाजिल्का क्षेत्र में भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के जवानों, स्थानीय प्रशासन और लोगों ने मिलकर करीब 2200 मीटर लंबा सुरक्षा बांध बनाया, जिससे लगभग 1200 हेक्टेयर फसल का बचाव हुआ। गुरदासपुर के करीब 119 गांव, जबकि तरतारन के करीब 3 दर्जन गांव प्रभावित हैं। खेमकरण इलाके में पाकिस्तान की तरफ से नदी का पानी रोकने के लिए करीब 6 किमी लंबा बांध है, जिसका किसानों को टूटने का खतरा बना हुआ है।

अधिकारियों ने कहा कि सरहदी जिलों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, सेना और बीएसएफ के कर्मी राहत कार्यों में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर में 2,500 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार को हरिके हेडवर्क्स से 2.10 लाख क्यूसेक, हुसैनीवाला हेडवर्क्स से 2.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

कोई टिप्पणी नहीं