जखाडा के साथ लगते बर्ड सेंचुरी एरिया में वन्य प्राणी बिभाग ने गुज्जरों की करीब 25 भैंसे काबू कर जांच की शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

जखाडा के साथ लगते बर्ड सेंचुरी एरिया में वन्य प्राणी बिभाग ने गुज्जरों की करीब 25 भैंसे काबू कर जांच की शुरू

 जखाडा के साथ लगते बर्ड सेंचुरी एरिया में वन्य प्राणी बिभाग ने गुज्जरों की करीब 25 भैंसे काबू कर जांच की शुरू

 फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ती पँचायत जखाडा के साथ लगते बर्ड सैंचुरी एरिया में बंधी हुई ब चरती हुई गुज्जरों की करीब 25 भैंसों को वन्य प्राणी बिभाग द्बारा काबू कर जांच शुरू कर दी है ।

इस दौरान जानकारी देते हुए बिभागीय आरओ ने बताया बिभाग को सूचना मिल रही थी कि उक्त पँचायत के साथ लगते बर्ड सैंचुरी एरिया में गुज्जर समुदाय के लोग अपनी भैंसे लेकर पहुंचे हुए है ।

ब प्रतिबंधित एरिया में भैंसे चरा रहे हैं ।

जिस पर बिभाग की टीम ने देर रात निरीक्षण कर पाया गुज्जरों ने कुछ भैंसे बांध रखी है ब कुछ खुली घूम रही हैं ।

बताया करीब 25 भैंसों को बिभाग ने काबू करते हुए आगामी कार्यबाही शुरू कर दी है ।

बताया जल्द ही क्षेत्र के लोगों को को साथ लेकर बिभागीय अधिकारी बैठक कर गुज्जरों के आने पर पाबन्दी लगाने बारे फैसला लेंगे

कोई टिप्पणी नहीं