चंडीगढ़ के एडिश्नल एसएचओ पर लूट, डकैती का मामला दर्ज, हैरान कर देगा यह मामला - Smachar

Header Ads

Breaking News

चंडीगढ़ के एडिश्नल एसएचओ पर लूट, डकैती का मामला दर्ज, हैरान कर देगा यह मामला

 चंडीगढ़ के एडिश्नल एसएचओ पर लूट, डकैती का मामला दर्ज, हैरान कर देगा यह मामला


चंडीगढ़ पुलिस एक बार फिर सुर्ख़ियों में है लेकिन इस बार कारण शर्मनाक करने वाला है. सेक्टर 39 पुलिस थाने से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फिर एक बार चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 पुलिस थाने के एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथियों पर आईपीसी की धारा 356,386,420,506 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है

यह मामला डकैती, लूट और जान से मारने की धमकी का है. बताया जा रहा है कि एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट और उसके अन्य साथियों ने 2 हजार के नोट बदलने के नाम पर बठिंडा के व्यापारी को अगवाह कर 1 करोड़ 1 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और साथ में जान से मारने की धमकी भी दी.  

यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता एसएसपी कंवरदीप कौर तक पहुंचा और बताया कि नवीन फोगाट और उसकी टीम ने इससे 1 करोड़ 1 लाख की लूट की और उसे जाने से मारने की धमकी भी दी. यह भी बताया गया है कि नवीन अफसरों के सामने ही थाने से फरार हो गया क्योंकि डीएसपी के कहने पर शिकायतकर्ता को पुलिस थाने बुलाया गया था. 

जब शिकायतकर्ता पुलिस थाने पहुंचा तो उसने नवीन फोगाट को पहचान लिया और नवीन उन्हें बाहर ले गया और उनके साथ समझौता करने की बात की. हालांकि, शिकायतकर्ता नहीं माना और इसके तुरंत बाद नवीन फोगट वहां से फरार हो गया. इस दौरान डीएसपी चरणजीत ने आदेश दिए और एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट, उसके तीन अज्ञात पुलिसकर्मी साथी, इमीग्रेशन कंपनी के सर्वेश, गिल और जतिंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. फिलहाल सारे आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गौरतलब है कि एडिशनल एसएचओ नवीन फोगट को फिलहाल बर्खास्त कर दिया गया है. बता दें कि यह मामला शुक्रवार का है, लेकिन शनिवार से ही एसएचओ नरिंदर पटियाल छुट्टी पर हैं. वहीं दूसरी तरफ डीएसपी चरणजीत सिंह इस मामले की जांच कर रहे हैं. इस दौरान पुलिस द्वारा उक्त रकम में से 75 लाख रुपए की बरामदगी हो गई है और मामले की पूरी जांच होने के बाद ही यह रकम शिकायतकर्ता को वापिस की जाएगी. 

क्या है एडिश्नल एसएचओ नवीन का यह पूरा मामला?

दरअसल, बठिंडा के संजय गोयल को उसके दोस्त ने, जो कि करंसी एक्सचेंज का काम करता है, कहा कि उसके कुछ जानकार हैं जिन्होंने अपने दो हजार के नोट बदलवाने हैं और इसलिए संजय 500-500 के एक हजार के नोट लेकर मोहाली आया था. वहां संजय एरोसिटी रोड पर स्थित बराइट इमीग्रेशन के दफ्तर पहुंचा जहां सर्वेश नाम का शख्स मौजूद था. सर्वेश उनको चंडीगढ़ सेक्टर 40 ले गया और वहां गिल नाम के शख्स से मिलवाया. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी वहां पहले से ही मौजूद थे और अचानक उनकी गाड़ी में घुस गए. उन्होंने संजय और उसके ड्राइवर को पकड़ा जबकि गिल और सर्वेश गाड़ी से निकल गए.

कोई टिप्पणी नहीं