हरनोटा में मुस्लिम लड़के के वीडियो स्टेटस से मचा बवाल,मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू लड़की को भगाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरनोटा में मुस्लिम लड़के के वीडियो स्टेटस से मचा बवाल,मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू लड़की को भगाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था

हरनोटा में मुस्लिम लड़के के वीडियो स्टेटस से मचा बवाल,मुस्लिम लड़के द्वारा हिन्दू लड़की को भगाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था 


( भरमाड़ : राजेश कतनौरिया ) गत दिवस हरनोटा के एक मुस्लिम समुदाय के लड़के ने वीडियो स्टेटस वायरल कर दिया । जिसमें हिन्दू समुदाय के लोगों को ललकारा था। उसी के चलते आज हरनोटा पंचायत में हिन्दू समाज के लोग इक्कठे हो गए । लोगों का यही कहना था कि जिसने वीडियो स्टेटस डाला है उसे भी पंचायत में बुलाया जाए और जिसने लड़की भगाई है उसे भी परिवार सहित बुलाया जाए काफी गहमागहमी होने के बाद वीडियो वायरल करने वाले लड़के व उसके पिता ने माफी मांग ली।

आपको बताते चलें कि ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत हरनोटा में कुछ दिनों पहले एक मुस्लिम समुदाय के लड़के ने हिन्दू लड़की को भगाने का मामला उजागर हुआ था। जिसमें हिन्दू समुदाय के लोगों द्वारा काफी विरोध किया गया था। जिसमें तीन दिन पहले हिन्दू समाज के लोगों ने हरनोटा पंचायत के मंदिर में एक पंचायत रखी गई थी । जिसमें लगभग 500 लोग शामिल हुए थे और हरनोटा पंचायत पुलिस छावनी में तबदील हो गया थी । लेकिन पंचायत शांत तरीके से हुई। उसमें डीएसपी नुरपुर विशाल वर्मा सहित ज्वाली पुलिस भी मौजूद थी। तब पुलिस ने लोगों को बताया था कि लड़की का पता लगा लिया है कल तक लड़की परिजनों को सौंप दी जायेगी।  लेकिन अभी महौल कुछ शांत था लेकिन पिछले कल  हरनोटा के एक मुस्लिम समुदाय के लड़के ने वीडियो स्टेटस वायरल कर दिया । जिसमें हिन्दू समुदाय के लोगों को ललकारा था। उसी के चलते आज हरनोटा पंचायत में हिन्दू समाज के लोग इक्कठे हो गए । लोगों का यही कहना था कि जिसने वीडियो स्टेटस डाला है उसे भी पंचायत में बुलाया जाए और जिसने लड़की भगाई है उसे भी परिवार सहित बुलाया जाए काफी गहमागहमी होने के बाद वीडियो वायरल करने वाले लड़के व उसके पिता ने माफी मांग ली। वहीं जब लड़की भगाने वाले आयुष खान के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आया तो लोगों का गुस्सा सातवें असमान पर पहुँच गया। लोग इस जिद को लेकर अड़े रहे जब तक इसके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं आयेगा कोई भी फैसला नहीं होगा । आखिरकार लड़के की मां को बुलाया गया । तब पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने प्रस्ताव पारित करके फैसला सुनाया गया जिसमें लिखा गया है कि आयुष खान के परिवार को जो भी अभी सरकारी सुविधाएं मिल रही है उससे उसे बंचित रखा जाए । लड़के को पंचायत में ना आने पर प्रधान ने अगामी कारवाई पुलिस थाना ज्वाली को कर दी । प्रधान ने कहा कि अगर आगे से भी कोई ऐसी हरकत करेगा तो उसके परिवार को मिल रही सरकारी सुविधाओं को तत्काल प्रभाव में बंद किया जाएगा। जब इस बारे पंचायत प्रधान रक्षा देवी से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लड़के ने बहुत गलत काम किया है जिसका खमियाजा आज उसके परिवार को भुगतान पड़ रहा है। आज हमनें जनता के सामने फैसला पढ़ कर सुना दिया है और लोगों ने मंजूर कर लिया है। इसकी एक प्रतिलिपि पुलिस थाना ज्वाली व एसडीएम ज्वाली को प्रेषित कर दी है । 

जब इस बारे उप-प्रधान रफीक मुहम्मद ने कहा कि हमने एक प्रस्ताव पारित करके उसे सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया है और हमारे मुस्लिम समुदाय का भी फैसला है कि इस परिवार को अपने समुदाय से बाईकाट किया जायेगा । हमारे समुदाय का इस परिवार से कोई भी लेन देन नहीं होगा इस परिवार ने हमारे समुदाय की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। इस बारे भरमाड़ जिला परिषद सदस्य सुखविंदर धीमान कहा कि लड़के ने गलत फैसला किया है । जिससे हमारे हिंदू समाज को बहुत ठेस पहुंची है। प्रधान और पब्लिक ने फैसला किया है वह मान्य है । 

कोई टिप्पणी नहीं