देर रात आल्टो कार के करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत
देर रात आल्टो कार के करीब
तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत
चंबा: जितेन्द्र खन्ना /
चंबा कोलका मार्ग पर भनेरा मोड के समीप गत देर रात आल्टो कार के करीब
तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से इसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो
गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में दो लोग सवार थे।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कालेज चंबा में प्राथमिक उपचार
के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज की मार्चेरी में रखवा दिया है। शव
का पोस्टमार्टम सोमवार को करवाया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना
के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार कोलका गांव के शिव कुमार पुत्र जीत सिंह व राजेश कुमार
पुत्र कमल किशोर वासी दोनों वासी कोलका गत देर रात कार में सवार होकर
वापिस घर की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में भनेरा मोड के पास कार
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। देर रात पेश आई इस दुर्घटना का
पता रविवार दोपहर बाद चल पाया जब परिजनों ने इनके घर न पहंुचने पर तलाश
आरंभ की।
परिजनों व ग्रामीणों ने तलाश के दौरान भनेरा मोड के पास कार को खाई में
गिरा पाया। तदोपरांत सर्च आप्रेशन के दौरान ग्रामीणों ने राजेश कुमार को
मृत और शिव कुमार को घायलावस्था में पाया। उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर
जितेंद्र चैधरी ने घटना की पुष्टि की है।
कोई टिप्पणी नहीं