बीपीएससी की तैयारी कर रही विवाहिता ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

बीपीएससी की तैयारी कर रही विवाहिता ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीपीएससी की तैयारी कर रही विवाहिता ने हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या


मृतका की पहचान मधेपुरा निवासी रिमझिम कुमारी (22) के रूप में हुई है।यूपी की ज्योति मोर्या वाली घटना के बाद गोपाल पत्नी को बीपीएससी की तैयारी कराना नहीं चाहता था। 

यह घटना पटना में बीपीएससी गर्ल्स हॉस्टल में घटी यहां पर बीपीएससी की तैयारी करने आई एक विवाहिता ने गर्ल्स हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

रिमझिम के पिता शशि भूषण कुमार ने बताया कि 3 साल पहले बेटी की शादी मधेपुरा के गोपाल कुमार से की थी। गांव में ही रहकर गोपाल मोबाइल का दुकान चलाता है, लेकिन रिमझिम को पढ़ाता था। लेकिन पिछले दो माह से स्थिति बदलने लगी। गोपाल के एक दोस्त ने बताया कि यूपी की ज्योति मोर्या वाली घटना के बाद गोपाल पत्नी को बीपीएससी की तैयारी करवाना नहीं चाहता था। 


इसको लेकर 27 जुलाई को गोपाल और उसकी पत्नी के बीच मारपीट भी हुई थी। इस विवाद के बाद भी मधेपुरा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। अचानक रिमझिम बिना कुछ बताए शनिवार को पटना पहुंची और हॉस्टल में शिफ्ट हो गई।


बहादुरपुर थाने के अनुसार मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। परिवार वाले पटना पहुंचेंगे तो पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों से बातचीत में पता चला है कि रिमझिम BPSC की तैयारी करना चाहती थी, लेकिन परिवार के लोग नाखुश थे। शायद इसी वजह से उसने आत्महत्या की हो।

महिला दरोगा ने बताया कि रिमझिम अपनी सहेली की मदद से पार्वती गर्ल्स हॉस्टल में रूम ली थी। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह उसके पति ने कई बार कॉल किया, लेकिन रिमझिम कॉल रिसीव नहीं की थी। इसके बाद गोपाल ने रिमझिम की सहेली को कॉल किया और कहा कि उसे जाकर देखकर हालचाल बताने को कहा।उसकी सहेली 11 बजे के करीब हॉस्टल पहुंची तो दरवाजा बंद मिला। उसने इस बात की सूचना गोपाल को दी।

अनहोनी की आशंका जताते हुए गोपाल ने बहादुरपुर थाने में फोन कर मौके पर जाने का आग्रह किया। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो रिमझिम का शव फंदे से लटका मिला।



कोई टिप्पणी नहीं