उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जनजातीय उपमंडल भरमौर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा - Smachar

Header Ads

Breaking News

उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जनजातीय उपमंडल भरमौर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जनजातीय उपमंडल भरमौर का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

यात्रा के शुरू होने से पहले प्रंघाला पुल एवं नाले के बाढ़ नियंत्रण कार्यों किया जाए पूर्ण 

चंबा (भरमौर) : जितेन्द्र खन्ना /


उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज ज़िला के जनजातीय उपमंडल भरमौर का दौरा कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया । 

उन्होंने इस दौरान श्री मणिमहेश यात्रा के प्रबंधों को लेकर उप मंडलीय प्रशासन भरमौर द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की जानकारी भी प्राप्त की और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए । 

उपायुक्त ने इस दौरान भरमौर-हड़सर संपर्क सड़क मार्ग पर प्रंघाला नाला में भूस्खलन की प्रभावी रोकथाम को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया । 

साथ में प्रंघाला पुल एवं नाले के बाढ़ नियंत्रण कार्यों , नाले के तटीकरण (चैनेलाइजेशन) से संबंधित कार्यों को लेकर अपूर्व देवगन ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता भरमौर को श्री मणिमहेश यात्रा के शुरू होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश भी दिए । पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर, एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा, भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोबेशनर अधिकारी इशांत जसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं