पालमपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक होटल व्लिस (Hotel Bliss) में संपन्न हुई।
पालमपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक होटल व्लिस (Hotel Bliss) में संपन्न हुई
पालमपुर : केवल कृष्ण / पालमपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष विनय शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान पर युनियन ने सर्वप्रथम गहरा दुख जताया और परिवारों से बिछुड़े सदस्यों की आत्मा शांति की कामना की। एसोसिएशन अध्यक्ष विनय शर्मा ने कहा कि मनाली कुल्लू व अन्य हिस्सों में बरसात ने इस बार भी कहर ढा़या और पर्यटन व्यवसाय को औंधे मुंह गिराया। उन्होंने कहा कि इस आपदा के बीच ईश्वर का शुक्र है कि कांगड़ा खासकर पालमपुर सुरक्षित रहा। पर्यटन दृष्टी से पालमपुर को विकसित किए जाने की आवश्कता को बल देते विनय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने पालमपुर पर्यटन को उभारने की दिशा में कदम उठाया था, और अब कांग्रेस भी पालमपुर में रज्जू मार्ग योजना को अमलीजामा पहनाने की कोशिश में है। उन्होंने कहा इसके अलावा पालमपुर विंध्यावासिनी मंदिर के पास पर्यटन विभाग ने दौरा कर पैराग्लाईडिंग प्वाइंट चुना था, अत: इस दिशा में पर्यटन विभाग अव अतिशीघ्र आवश्क कदम उठाए। अध्यक्ष विनय शर्मा ने गोपालपुर चिडि़याघर में और निखार किए जाने की जरूरत समझी। उन्होंने पालमपुर न्युगल कैफे की शान कहे जाने वाले झूला पुल की बंद पडी़ लाईटों को पुन: चालू किए जाने की मांग वन विभाग से की वंही सरकार द्धारा स्वीकृत खिलौना ट्रेन की शीघ्र स्थापना की मांग भी सरकार से की। पालमपुर पर्यटन फोकस को लेकर उन्होंने एसोसिएशन से जुड़े सदस्यों की राय भी जानी। सदस्यों ने सांझे तौर पर निर्णय लिया कि पालमपुर को पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जाएगा। एसोसिएशन ने प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर सरकार से राहत की मांग भी उठाई। इस मौके पर पालमपुर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न पदाधिकारी जिनमें उपाध्यक्ष ओंकार ठाकुर, जसवंत ठाकुर, एसोसिएशन मुख्य सलाहकार विक्रम शर्मा , कुलदीप जंबाल, कोषाध्यक्ष वरूण खट्टर ,नवीन पठानिया व विनोद कटोच शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं