वार्षिक खेल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में कॅमेंसियन में दिखा जोश
वार्षिक खेल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में कॅमेंसियन में दिखा जोश
फतेहपुर : वलजीत ठाकुर /
कल दिनांक 9 जनवरी 2024 को कॉमेट मेंसा स्कूल के वार्षिक खेल प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के चलते खेलों का सिलसिला ज़ारी
रहा । वरिष्ठ वर्ग की कक्षा छठी से दसवीं तक के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया । घने कोहरे के बावजूद भी बच्चों में उत्साह की कोई कमी नहीं थी । उन्होंने बढ़-चढ़कर सभी खेलों में भाग लिया । इसके उपरांत विभिन्न टीमों ने बास्केटबॉल ,रस्साकशी, रुमाल दौड़ ,वॉलीबॉल,कबड्डी, चौकीदौड़ ,लंबी छलांग ,गोला फेंक भारोत्तोलन ,बैडमिंटन एवं विभिन्न खेलों में अपने जोहर का प्रदर्शन किया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल हमें स्वस्थ रखने ,दिमाग की क्षमता को विकसित करने ,सामरिकता का अभ्यास करने और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करती हैं एवं खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में सहिष्णुता ,धैर्य और साहस का विकास होता है ।अंत में मेडल के आधार पर कक्षा आठवीं से संजना शर्मा एवं अश्वथ कौशल, कक्षा नौंवी से श्रद्धा , कक्षा दसवीं से आकृत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए । इसके अलावा कक्षा आठवीं से रिद्धिमा धीमान, कक्षा नौवीं से अमृता, एवं प्रयांस , कक्षा दसवीं से कृष जसरोटिया को उभरते हुए खिलाड़ियों का दर्जा घोषित कर कहा कि विभिन्न खेलों में जिन टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और विजेता रहीं उन्हें शीघ्र ही पुरस्कृत किया जाएगा l
कोई टिप्पणी नहीं