जिला स्तरीय बैंक समिति एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला स्तरीय बैंक समिति एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित

 जिला स्तरीय बैंक समिति एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित


 उपायुक्त अपूर्व देवगन ने की अध्यक्षता

बैंक प्रभार सृजन के शत प्रतिशत मामले आनलाइन माध्यम से अग्रेषित करें संबंधित अधिकारी…… उपायुक्त

चम्बा  : जितेन्द्र खन्ना /

 उपायुक्त कार्यालय सभागार में श्री अपूर्व देवगन उपायुक्त चम्बा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंक समिति एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई |

 बैठक में जिला की समस्त तहसील उप तहसीलों में बैंक प्रभार सृजन (कृषि ऋण) से सम्वन्धित समस्त मामलों पर विस्तृत चर्चा हुई।

 उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि नवम्बर व दिसम्बर माह 2023 के दौरान जिला में कुल 596 बैंक प्रभार सृजन के मामलों में से 537 का निपटारा किया गया।

 उपायुक्त ने समस्त बैंक अधिकारियों व राजस्व अधिकारियों को बैंक प्रभार सृजन के शत प्रतिशत मामले आनलाइन माध्यम से अग्रेषित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों के ऋण सम्बन्धी आवेदन अविलम्ब निष्पादित हो सकें।

 बैठक में जिला राजस्व अधिकारी जगदीश सहित जिला के समस्त बैंक अधिकारियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं