'पूजित अक्षत' के वितरण का गांव जंडवाल में हुआ शुभारम्भ
'पूजित अक्षत' के वितरण का गांव जंडवाल में हुआ शुभारम्भ।
( पंजाब ब्यूरो पठानकोट पंकज शर्मा )
आज गांव जंडवाल में राम भक्तों द्वारा अयोध्या से आए पूजीत अक्षत वितरण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गांव वासियों, कीर्तन मंडली,मातृ शक्ति,युवाओं व समाज के सभी वर्गों के सज्जनों द्वारा भागीदारी की गईं।गांव के सभी मुहल्लों,घरों में जाकर सभी को अयोध्या से आए पूजीत अक्षत का वितरण किया गया। गांव के राम भक्तों द्वारा बताया गया कि यह अभियान अगले 3-4 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा और साथ में उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को राम मंदिर में राम भगवान जी की प्राण प्रतिष्ठा वाले शुभ अवसर पर गांव में भव्य कार्यक्रम,जिस में कीर्तन व भंडारा किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं