रक्तदान व अयोजन में सहयोग के लिए श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र को किया सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

रक्तदान व अयोजन में सहयोग के लिए श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र को किया सम्मानित

रक्तदान व अयोजन में सहयोग के लिए श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र को किया सम्मानित

मानवता की सेवा के लिए संस्था वचनबद्ध-- संजीव, तूर


( पंजाब ब्यूरो पठानकोट पंकज शर्मा )

श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के संस्थापक मास्टरर्ज मास्टर ऑफ़ द यूनिवर्स श्री श्री सुदर्शन जी के निर्देशानुसार सर्वप्रथम पूजा अपने आप की के अंतर्गत अपने और लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम द्वारा रोजाना फॉलोअप का आयोजन स्थानीय गुरकरतार फॉर्म, सैली रोड में फॉलोअप विशेषज्ञ संजीव तूर की अध्यक्षता में किया जाता है और साथ ही गुरु जी के कथनानुसार निरंतर फॉलोआप से मिली एनर्जी को सामाजिक कार्यों में लगाने के लिए पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम हमेशा तत्पर रहती है इसी कड़ी में हाल ही में पठानकोट इलेक्ट्रिकल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष विजय राणा व आजीवन चैअरमैन सुनील महाजन की अध्यक्षता में रेन बसेरा, सामने सिविल अस्पताल पर पठानकोट ब्लड डोनर्स टीम और भारत विकास परिषद के साथ मिलकर आयोजित रक्तदान शिविर में श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र, पठानकोट वालंटियर टीम का सहयोग अतुलनीय रहा। सुबह 10:00 से शुरू हुए रक्तदान शिविर में पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम के संजीव तूर और वरिष्ठ सदस्य अजय नैयर की अध्यक्षता में एक घंटा पहले पहुंचकर कार्यक्रम की व्यवस्था को सही ढंग से संचालित करने के लिए टीम के 30 वॉलिंटियर्स द्वारा दिए गए कार्यों को बखूबी निभाया गया।

     इस रक्तदान शिविर में श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र के स्थानीय आयोजक एवं प्रवक्ता संजीव महाजन की अध्यक्षता में 15 वॉलिंटियर्स द्वारा सर्वप्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान कर मानवता के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। प्रवक्ता संजीव महाजन फॉलो अप विशेषज्ञ संजीव तूर मीडिया एडवाइजर संजीव घई ने कहा कि श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र पठानकोट टीम स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को करने के लिए वचनबद्ध है और वह पठानकोट इलेक्ट्रिकल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के आभारी हैं जिन्होंने इस महायज्ञ में आहुति डालने का सुअवसर प्रदान किया।

पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम को उनके रक्तदान व कार्यक्रम में सहयोग के लिए आयोजक संस्थाओं और कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक अश्विनी शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पठानकोट वॉलिंटियर्स टीम के मोनिका, संजीव घई, संजीव तूर, संजीव महाजन, पंडित चंद्र मोहन शर्मा, पुनीत महाजन, तरसेम शर्मा, पंकज शर्मा, गुलशन, छिंदर, विवेक महाजन, विकास चोपड़ा रक्तदानियों के साथ साथ अजय नैयर, सिकंदर चौहान, गगन सैनी, पंडित चमन लाल, रूप लाल, वंदना, विजय लक्ष्मी, शशि पाल, करण, राकेश मेहता, रमेश, नीलम देवी, सरबजीत तूर, रजनी, भारती गुप्ता, रोजी गुप्ता, नीलम, अनु शर्मा, ध्रुवी शर्मा इत्यादि वॉलिंटियर्स उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं