मुख्यमंत्री ब फ़तेहपुर विधायक ने बागियों पर कसे तंज - Smachar

Header Ads

Breaking News

मुख्यमंत्री ब फ़तेहपुर विधायक ने बागियों पर कसे तंज

 मुख्यमंत्री ब फ़तेहपुर विधायक ने बागियों पर कसे तंज


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

मंगलबार को मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुख्खू फतेहपुर के एक दिबसीय दौरे पर रहे ।

इस दौरान उन्होंने जहां फतेहपुर में करीब 232 करोड़ रु से बनने बाली भिन्न -भिन्न 13 योजनाओं को आधारशिलाएं रखीं तो वहीं राम लीला मैदान फतेहपुर में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बागी विधायको को खरी खोटी सुनाई

कहा उक्त बागी विधायकों ने जहां जनता की भाबनाओ से खिलबाड़ किया है तो वहीं अपना भबिष्य भी चौपट किया है ।

कहा अब बागी विधायक अपने आप को शुद्द करने के लिए कभी हरिद्वार तो कभी काशी जा रहे हैं । लेकिन उन्होंने जो पाप किये हैं हो धुलने के काबिल नही हैं ।

वहीं फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया ने तंज कसते कहा उन्हें उस मुर्गे की तरह गलतफहमी हुई है जो यह समझता है कि उसके बांग देने पर सुबह होती है ।

लेकिन ऐसा नही है सुबह होने पर मुर्गा बांग देता है ।

कोई टिप्पणी नहीं