मुख्यमंत्री ब फ़तेहपुर विधायक ने बागियों पर कसे तंज
मुख्यमंत्री ब फ़तेहपुर विधायक ने बागियों पर कसे तंज
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
मंगलबार को मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुख्खू फतेहपुर के एक दिबसीय दौरे पर रहे ।
इस दौरान उन्होंने जहां फतेहपुर में करीब 232 करोड़ रु से बनने बाली भिन्न -भिन्न 13 योजनाओं को आधारशिलाएं रखीं तो वहीं राम लीला मैदान फतेहपुर में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बागी विधायको को खरी खोटी सुनाई ।
कहा उक्त बागी विधायकों ने जहां जनता की भाबनाओ से खिलबाड़ किया है तो वहीं अपना भबिष्य भी चौपट किया है ।
कहा अब बागी विधायक अपने आप को शुद्द करने के लिए कभी हरिद्वार तो कभी काशी जा रहे हैं । लेकिन उन्होंने जो पाप किये हैं हो धुलने के काबिल नही हैं ।
वहीं फतेहपुर विधायक भबानी सिंह पठानिया ने तंज कसते कहा उन्हें उस मुर्गे की तरह गलतफहमी हुई है जो यह समझता है कि उसके बांग देने पर सुबह होती है ।
लेकिन ऐसा नही है सुबह होने पर मुर्गा बांग देता है ।
कोई टिप्पणी नहीं