शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्वालिटी कनेक्ट ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के सभागार में करवाया गया - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्वालिटी कनेक्ट ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के सभागार में करवाया गया

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में क्वालिटी कनेक्ट ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के सभागार में करवाया गया 


पालमपुर : केवल कृष्ण /

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज एक मार्च को संस्थान के स्टैंडर्ड क्लब ने भारतीय मानक ब्यूरो उत्तर क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के सहयोग से एक क्वालिटी कनेक्ट ओरिएंटेशन कार्यक्रम संस्थान के सभागार में करवाया गया। स्टैंडर्ड क्लब की संयोजिका प्रोफेसर मनीषा ने प्राचार्य डॉक्टर अनिल आजाद तथा आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य वक्ताओं इंजीनियर सुरेश गोपाल और पंकज पटियाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो की प्रचार गतिविधियों का उद्देश्य उद्योग एवं आम उपभोक्ताओं सहित अपने लक्षित दर्शकों के बीच भारतीय मानक ब्यूरो की मानकीकरण, वस्तुओं तथा अन्य सेवाओं के प्रमाणन और गतिविधियों के संबंध में जागरूकता पैदा करना है। उल्लेखनीय है कि युवा विद्यार्थियों को मानकीकरण की अवधारणा और उसके उपयोगी का ज्ञान देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और संकाय के लिए मानकों के शैक्षणिक उपयोग संबंधी भिन्न-भिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस आयोजन में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य महोदय ने आयोजन की सफलता हेतु कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर अनुपमा, प्रोफेसर पूनम, प्रोफेसर मंजू तथा लैब असिस्टेंट कुलभूषण और रिशु उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं