गुलाम नबी आजाद का ब्यान पिछली बार भी कहा था कि पीएम मोदी आएंगे तो कुछ देकर जाएंगे - Smachar

Header Ads

Breaking News

गुलाम नबी आजाद का ब्यान पिछली बार भी कहा था कि पीएम मोदी आएंगे तो कुछ देकर जाएंगे

गुलाम नबी आजाद का ब्यान पिछली बार भी कहा था कि पीएम मोदी आएंगे तो कुछ देकर जाएंगे


 

पीएम मोदी शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में रैली को संबोधित करेंगे. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पीएम मोदी का पहला श्रीनगर दौरा होने जा रहा है. पीएम मोदी का आखिरी कश्मीर दौरा फरवरी 2019 में किया था. पीएम मोदी ने 20 फरवरी को जम्मू का दौरा किया था और 32,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं को लॉन्च किया था।

आपको बता दें कि पीएम मोदी के संभावित दौरे को देखते हुए डेमोक्रैटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने उम्मीद जताई कि वह जम्मू की तरह कश्मीर को भी कुछ देकर जाएंगे।

गुलाम नबी आजाद ने कहा, ''पिछली बार भी कहा था कि पीएम मोदी आएंगे तो कुछ देकर जाएंगे और बहुत कुछ देकर भी गए और उद्घाटन किया. जम्मू आए तो अब कश्मीर भी आएंगे और वहां भी कुछ देकर जाएंगे.'' आजाद ने कहा कि जो क्षेत्र खुद को अलग-थलग महसूस करते हैं सरकार की ओऱ से उनसे जुड़ने के प्रयास होने चाहिए. आजाद ने कहा, ''केवल जम्मू-कश्मीर की बात नहीं है, मेरा मानना है कि पूर्वोत्तर के राज्य और दूर दराज के क्षेत्र अपने आप को अलग-थलग समझते हैं. जम्मू-कश्मीर खासतौर पर पाकिस्तान और चीन की सीमा पर रह रहे लोग खुद को ज्यादा अलग-थलग महसूस करते हैं।

गुलाब नबी आजाद ने आगे कहा, ''उत्तर पूर्व के लोग भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हैं, वे खुद को आइसोलेट समझते हैं. कुछ इंतजाम किए गए हैं. एक दूसरे के नजदीक जानें की और दिलों की दूरियां दूर करने के इंतजाम किए जाने चाहिए. इस दिशा में कुछ कदम उठाए गए हैं और अभी और कदम उठाने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं