जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा में बुधवार को व्यक्तित्व विकास पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा में बुधवार को व्यक्तित्व विकास पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

 जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय चम्बा में बुधवार को व्यक्तित्व विकास पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।


इसमें आनंदिता शर्मा ने स्त्रोत व्यक्ति के रूप में शिरकत करते हुए युवाओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए। जिला रोजगार अधिकारी चम्बा अरविंद सिंह चौहान ने आनंदिता शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। उन्होंने युवाओं को करियर से सबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। वहीं, आनंदिता शर्मा ने युवाओं को व्यक्तित्व विकास के बारे में जागरुक किया। उन्हें साक्षात्कार का सामना करने और बायोडाटा आदि तैयार करने के बारे में भी ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूत नींव हम तभी रख सकते हैं, जब हम अपने व्यक्तित्व में अच्छे गुणों का समावेश करें। युवाओं को अपने करियर के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ करने का जज्बा लेकर आगे बढ़ना होगा, तभी एक बेहतर कल का निर्माण हो सकेगा। इस दौरान उन्होंने युवाओं को कठिन परिश्रम करने की नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिन परिश्रम करने के बिना कुछ भी हासिल नहीं होगा। इस दौरान उन्होंने युवाओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को भी शांत किया। इस मौके पर यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने युवाओं को श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही एनसीएस पोर्टल और विभागीय वेबसाइट के बारे में भी बताया। कार्यशाला के अंत में विभाग की ओर से सभी उपस्थित युवाओं को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस मौके पर आईटीआई चम्बा के करीब 25 युवा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं