बब्बू को गुरदासपुर की जनता सिर आँखों पर बैठाएगी और बब्बू चुनाव जीतकर गुरदासपुर की समस्यायों का हल पहल के आधार पर करवाएंगे :-एडवोकेट सुरेश भाटिया
बब्बू को गुरदासपुर की जनता सिर आँखों पर बैठाएगी और बब्बू चुनाव जीतकर गुरदासपुर की समस्यायों का हल पहल के आधार पर करवाएंगे :-एडवोकेट सुरेश भाटिया
पठानकोट,बटाला (अविनाश शर्मा, पंकज ) भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र से पंजाब विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर और सुजानपुर से 3 बार विधायक रहे दिनेश सिंह बब्बू को उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और इंप्रूवमैंट ट्रस्ट बटाला के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट सुरेश भाटिया ने अपने साथियों के साथ खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर भाटिया ने कहा कि दिनेश सिंह बब्बू एक बहुत ही सुझवान, ईमानदार, बेदाग और जमीन से जुड़े हुए नेता है। भाटिया ने कहा कि गुरदासपुर से बब्बू को चुनाव मैदान में उतारे जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। भाटिया ने कहा कि बब्बू को गुरदासपुर की जनता सिर आँखों पर बैठाएगी और बब्बू चुनाव जीतकर गुरदासपुर की समस्यायों का हल पहल के आधार पर करवाएंगे। भाटिया ने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों से सीधा तालमेल बनाने की अपील की। भाटिया ने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरिंदर मोदी के नेतृत्व में अनेकों जनहित में कार्य किए है जिससे लोगों में उत्साह है। इसके अलावा अयोध्या में 500 साल से लटक रहे राम मंदिर ka निर्माण करवा कर करोड़ो हिन्दुओं की इच्छा को पूरा किया है। इस अवसर पर सीनियर भाजपा नेता हरजीत सिंह भल्ला, ज्ञान चंद, धर्मवीर ढल्ल, पार्षद राकेश भट्टी, कमल जुल्का, विकास शर्मा, हरयश ढल्ल, इंद्रजीत काला, सुरिंदर शर्मा उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं