जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला गुरुवार को विधिवत तरीके से आरंभ हो गया है - Smachar

Header Ads

Breaking News

जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला गुरुवार को विधिवत तरीके से आरंभ हो गया है

 जनपद का ऐतिहासिक तीन दिवसीय सूही माता मेला गुरुवार को विधिवत तरीके से आरंभ हो गया है।


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना / मेले के शुभारंभ मौके पर पिंक पैलेस से शोभायात्रा के माध्यम से माता के चिन्ह को शामधार पहाड़ी पर स्थित मंदिर में ले जाया गया। जहां पूजा अर्चना के उपरांत माता के चिन्ह को आगामी 3 दिनों तक लोगों के दर्शनों हेतु स्थापित किया गया। मंदिर में पूजा अर्चना की रस्म भारगवी भारद्वाज ने अदा की। शोभायात्रा में सदर विधायक नीरज नैय्यर, उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल, एडीएम राहुल चौहान,एसडीएम अरुण शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष नीलम नैय्यर सहित तमाम पार्षदों के अलावा कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। हर वर्ष इस मेले को तीन दिनों तक धूमधाम से मनाया जाता है। सूही माता मेला चम्बा शहर की प्यास बुझाने के लिए जिंदा दफन होने वाली रानी सुनयना के बलिदान की याद में मनाया जाता है। रानी सुनयना ने मलूणा में समाधि लेने से पहले अंतिम बार जिस स्थल से बैठकर शहर को निहारा था, उसी स्थल पर मेला आयोजित किया जाता है। इस मेले से जनपद के लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हैं। इस मौके पर पूर्व उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल व नगर परिषद चंबा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने चम्बा जनपद के लोगों को सूही माता मेले की मुबारकबाद दी।

कोई टिप्पणी नहीं