मतदान हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी’ - Smachar

Header Ads

Breaking News

मतदान हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी’

 मतदान हमारा अधिकार ही नहीं जिम्मेदारी भी’

एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने दिया मतदाता जागरूकता संदेश


ऊना, । मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी भी है। मजबूत लोकतंत्र के लिए हमें अपनी इस जिम्मेदारी को पूरे मन से निभाना है। पहली जून को घर से निकल कर मतदान करने जाना है। आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकारों ने ऊना जिले में स्वीप के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला ऊना में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता का यह संदेश दिया।

उन्होंने पहली अप्रैल 2024 को 18 साल की आयु पूरी कर चुके अथवा उससे अधिक के हर युवा से अपना वोट बनवाने तथा मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 4 मई तक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित बूथ लेवल अधिकारी अथवा एसडीएम कार्यालय में संपर्क करें। चुनाव आयोग के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा सकता है।

कलाकारों ने गीत संगीत के जरिए ‘समय वोट को जरूर निकालें, यह जिम्मेदारी कभी न टालें, और भैया-बहना काका-काकी, कोई भी वोट रहे न बाकी, जैसे संदेश दिए।

इस दौरान जिला नोडल अधिकारी(स्वीप) नरेंद्र कुमार, ऊना विस क्षेत्र नोडल अधिकारी सुरेश शर्मा, नगर परिषद ऊना क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारी व सुपरवाइज़र सहित अन्य उपस्थित रहे।

ये है कार्यक्रमों का शेड्यूल

स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कमांडेंट डॉ. आकृति शर्मा के निर्देशानुसार आईआरबीएन बनगढ़ के एकलव्य कला मंच के कलाकार ऊना उपमंडल के तहत 3 अप्रैल को ऊना कॉलेज तथा भड़ोलियां खुर्द, 4 को राम लीला मैदान भड़ोलियां कलां तथा सामुदायिक केंद्र बसदेहड़ा और 5 अप्रैल को रामलीला मैदान सनोली तथा सामुदायिक भवन संतोखगढ़ में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे


डीसी बोले...सब मिलकर मनाएं लोकतंत्र का उत्सव

वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी जतिन लाल ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र का उत्सव मिलजुल कर मनाने और मतदान करके इसमें साझेदारी निभाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि देश के भविष्य के निर्माण में प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है। सभी मतदाता इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी को निभाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कोई टिप्पणी नहीं