पालमपुर - दिल्ली वाल्वो वाया चिम्बलहार वस सेवा बन्द कर देने पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई नाराजगी । - Smachar

Header Ads

Breaking News

पालमपुर - दिल्ली वाल्वो वाया चिम्बलहार वस सेवा बन्द कर देने पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई नाराजगी ।

 पालमपुर - दिल्ली वाल्वो वाया चिम्बलहार वस सेवा बन्द कर देने पर पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने जताई नाराजगी । 


  हिमाचल पथ परिवहन की यह वाल्वो वस पहले काफी लम्बे समय तक चामुण्डा मन्दिर से दिल्ली के लिए चलती रही । फिर एक विशेष मुलाकात के दौरान तत्कालीन परिवहन मन्त्री श्री जी एस वाली जी से आग्रह किया गया कि इस वस का सेवा विस्तार करके इसे वाया चिम्बलहार पालमपुर तक कर दिया जाए तो इसके राजस्व में भी बढोत्तरी होगी दूसरा इस राज्य मार्ग के अन्तर्गत पडने वाली जनता को बहुत बढिया सुविधा भी प्रदान हो जाएगी । पूर्व विधायक ने बताया कि श्री जी एस वाली जी की कार्य प्रणाली का अपना ही अन्दाज था । परिणामस्वरूप थोड़े समय के बाद श्री जी एस वाली जी ने व्यक्तिगत फोन करके जानकारी दी कि अव इस वस को आपने जैसे सुझाव दिया था वैसे कर दिया है। इस तरह उसके उपरान्त पांच वर्ष तक श्री जय राम जी की भी सरकार चली लेकिन यह वस चलती रही अव सुक्खू सरकार ने इस वस को बन्द कर दिया । पूर्व विधायक ने अशंका व्यक्त करते हुए कहा अक्सर आरोप है कि कुछ दलालों की विना परमिट के धडले से वोल्वों वसें मनचाहा किराया वसूल कर दिल्ली के लिए सडकों पर दोड रही हैं। कहीं उनके साथ सांस गांठ अर्थात यह मिली भगत का तोहफा तो नहीं ! इसी के साथ पूर्व विधायक ने माननीय उप मुख्यमन्त्री श्री मुकेश अग्निहोत्री जी जिनके कि पास परिवहन विभाग भी है का ध्यान पालमपुर डिपो की ओर दिलाते हुए कहा कि यहाँ वर्षों से गिनी चुनी खटारा हो चुकी वाल्वों बसें हैं। अवस्था के लिहाज के मुताबिक अक्सर बीमार रहती है। इनकी नीलामी कर नई वसें भेजने की कृपा करें जिससे कि जनता आपके कुशल नेतृत्व में आनंददायी परिवहन सुविधा का नज़ारा ले सके ।

कोई टिप्पणी नहीं